आजमगढ़: एडीएम ने दो व्यापारियों पर लगाया 75 हजार का अर्थदण्ड
By -Youth India Times
Wednesday, August 18, 20211 minute read
0
आजमगढ़, 18 अगस्त। क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में आइसक्रीम एवं रिफाइंड आयल में मिलावट की पुष्टि होने पर न्याय निर्णयन अधिकारी एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बुधवार को दो कारोबारियों पर कुल 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। आदेश दिया कि जुर्माना की धनराशि एक माह के अंदर राजकीय कोष में जमा किया जाए। निर्धारित समय में जमा न करने पर आरसी जारी का वसूली की जाएगी। मिलावटखोरी में जिन कारोबारियों अर्थदंड निर्धारित किया गया है। उसमें जान्हवीदत्त शर्मा देवखरी कंधरापुर फर्म की आइसक्रीम एवं विजय गुप्ता पुराना चैक बिलरियागंज के प्रतिष्ठा से लिए गए रिफाइंड आयल का नमूना अधोमानक पाया गया।