उप्र में कल 80 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त गेहूं और चावल
By -
Wednesday, August 04, 2021
0
लखनऊ। योगी सरकार एक और नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए यूपी सरकार गुरुवार को फ्री राशन बांटेगी। इससे पहले भी केन्द्र और यूपी सरकार ने मिलकर यूपी के जरूरतमंदों को राशन बांट चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी के 80 लाख लोगों को फ्री राशन मिलेगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी भी की चुकी है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल मार्च में फ्री राशन देने की घोषणा की थी। इसके तहत 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने प्रदेश सरकार ने लोगों को 10 करोड़ कुंतल से अधिक फ्री राशन दिया है। इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर माह फ्री राशन मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसी दौरान सीएम योगी गरीबों को अयोध्या में अन्नत भी बांटेंगे।
Tags: