-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर आधार पर तमंचा लेकर डांस कर रहे युवक को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। बरदह थाना क्षेत्र के बक्शपुर गांव का रहने वाला रवि कुमार पुत्र नरसिंह कुछ दिनों पूर्व तमंचे के साथ डांस करते हुए अपनी फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी रविवार की रात पुलिस ने क्षेत्र के बीकापुर से बक्शपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर उसे अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।