आजमगढ़: नागपंचमी के दिन बेटी की मौत से मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नागपंचमी के दिन घर में पूजा की तैयारी में जुटी सात वर्षीय बालिका घर से सामान खरीदने के लिए बाहर निकली और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह घटित हुई। इस घटना से मृत बालिका के घर कोहराम मचा हुआ है।
सरायमीर क्षेत्र के फतनपुर ग्राम निवासी बृजेश प्रजापति की चार संतानों में तीसरे नंबर पर रही 7 वर्षीय अर्शी शुक्रवार की सुबह घर से सामान खरीदने के लिए दुकान जाते समय सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान फूलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बाइक चालक हादसे के वक्त एक हाथ से बाइक चलाते हुए दूसरे हाथ से मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। ग्रामीणों की मदद से चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)