दिनदहाड़े हौसला बुलंद बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की घटना को दिया अंजाम आजमगढ़। जनपद में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। लगातार हो रही मुठभेड़ के बावजूद हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े फिर एक लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों द्वारा एक युवक से असलहे के दम पर नगदी और मोबाइल लूट ली गई। घटना जहानागंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना के बजहां पुल के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से असलहे के बल पर 2500 नगदी सहित उसकी मोबाइल आदि लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित इंद्रसेन मुबारकपुर थाने के अवांव का रहने वाला है। बुधवार की भोर में वह किसी काम से जहानागंज आ रहे था। इस बीच बजहां पुल के पास बाइक से दो बदमाश आए और उसे ओवरटेक कर रोक लिया। इंद्रसेन जब तक कुछ समझ पाता बदमाशों ने असलहा निकाल उसके सीने पर सटा दिया। बदमाशों ने उसके पास मौजूद 2500 रूपये और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित किसी तरह जहानागंज थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की जानकारी के अनुसार छानबीन में जुट गई है।