एनसीसी अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास की पहचान: कर्नल डीएस मलिक
By -Youth India Times
Friday, August 20, 2021
0
Report- Ashok jaiswal
बलिया। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार रसड़ा में एनसीसी 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल एम हनुराव के कार्यभार संभालने के बाद उनके प्रथम आगमन एवं कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक के स्थानांतरण पर गुरुवार को उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कर्नल डीएस मलिक ने अपने वक्तव्य के दौरान एनसीसी कैडेटों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। कर्नल एम हनुराव ने कैडेटों को एनसीसी के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। सतीश चन्द्र पीजी कालेज बलिया के प्राचार्य मेजर डा. अरविंद नेत्र पांडेय ने कहा कि एकता एवं अनुशासन ही व्यक्ति या राष्ट्र को महान बनाती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह ने अतिथि को अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.अब्दुल रब सिद्दीकी ने किया। कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।