-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरकारी कार्य में शिथिलता व लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जीयनपुर कोतवाल को लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने थाने पर आने वाले गंभीर मामलों के प्रति लापरवाही बरतने एवं सरकारी कार्यो में शिथिलता का मामला संज्ञान में आने पर गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली प्रभारी हिमेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। देर शाम तक जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी पद पर किसी की तैनाती नहीं हो सकी थी।