स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस रही सक्रिय
By -Youth India Times
Saturday, August 14, 2021
0
संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की की गई चेकिंग रिपोर्ट- अशोक जायसवाल बलिया। आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जनपद पुलिस काफी सक्रिय नजर आई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर रही। उधर थाना उभांव पुलिस द्वारा एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में बिल्थरा नपं के कस्बे, रोडवेज, रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में पैदल गस्त के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवांछित तत्वों में दहशत की स्थिति रही। इस दौरान उनके साथ सीयर पुलिस चैकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।