आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मोबाइल द्वारा उसकी पहचान पूनम सिंह 27 वर्ष निवासी ग्राम रेकवारेडीह के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला पहले प्लेटफार्म पर टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थी। जैसे ही ट्रेन आई वह रेलवे ट्रैक के बीच खड़ी हो गई।