-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह चुराई गई बाइक को ठिकाने लगाने जा रहे वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक पखवारा पूर्व चुराई गई बाइक बरामद किया है। बताते हैं कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा बुजुर्ग ग्राम निवासी सुधीर दुबे पुत्र सुदामा दुबे बीते एक अगस्त की दोपहर सिधारी क्षेत्र के सम्मोपुर ग्राम निवासी अपने परिचित त्रिलोकी विश्वकर्मा के घर गया था। इसी दौरान त्रिलोकी के घर के बाहर खड़ी सुधीर की स्प्लेंडर बाइक चोरी चली गई। इस मामले में पीड़ित वाहन स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ सिधारी थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक सूरज चैधरी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चुराई गई बाइक को ठिकाने लगाने जा रहे वाहन चोर को मऊ मार्ग पर स्थित एक होटल के समीप वाहन सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार किया गया बीरू यादव पुत्र माधव यादव सिधारी क्षेत्र के सम्मोपुर गांव का निवासी बताया गया है।