आजमगढ़: प्रतिबंधित साफ्टेवयर से ई टिकट बना रहा ट्रेवेल्स संचालक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, August 17, 2021
0
10 ई-टिकट भी बरामद आजमगढ़। सरायमीर बाजार स्थित फाइंड ट्रिप टूर एंड ट्रेवेल्स पर आरपीएफ व सीआइबी की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी कर प्रतिबंधित साफ्टवेयर एन-गेट से रेलवे के ई-टिकट बनाने वाले ट्रेवेल्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 10 ई-टिकट भी बरामद किया गया है। इस मामले में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद मीना व सीआईबी अभय कुमार राय ने संयुक्त रूप से अपने टीम के साथ प्राप्त सूचना के आधार पर सरायमीर बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के नीचे फाइंड ट्रिप टूर एंड ट्रेवेल्स दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान संचालक मिथिलेश कुमार निवासी दोस्तपुर खानपुर थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी आईआरसीटीसी की साइट पर कुल 11 फर्जी पर्सनल आईडी एवं एन-गेट साफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के मोबाइल के व्हाट्सएप चैट में मोबाइल पर साफ्टवेयर का विवरण प्राप्त हुआ। अब तक आईआरसीटीसी की कुल 125 पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों को अधिक पैसे लेकर महैया कराता है। अभियुक्त द्वारा विभिन्न व्यक्तिगत आईडी बनाकर उसे 15 रुपये प्रति आईडी अन्य एजेंटो को बेचना बताया गया। आरोपी के पास से कुल 10 ई टिकट कीमत 13013 रुपये (दो तत्काल रेलवे ई टिकट कीमती 2579 रुपये यात्रा शेष) बरामद हुआ। टिकट निकालने में प्रयुक्त लैपटॉप व मोबाइल आदि बरामद किया गया।