आजमगढ़: सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला द्वारा टीम गठित कर परियोजना निदेशक डीआरडीए और अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम से मार्टीनगंज विकास खंड के बनगांव की जांच कराई गई। जांच के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जांच के लिए अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए विकास खंड मुख्यालय से संबद्घ कर दिया।
सीडीओ ने बताया कि गठित टीम द्वारा 25 दिसंबर 2020 से 25 मई 2021 के बीच कराए गए कार्यों की जांच की गई। जिसमें अमनावे सरहद से पीच रोड तक खड़ंजा निर्माण कार्य का अनियमित तरीके से भुगतान, नहर से दिनेश के घर तक खड़ंा निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होने के कारण और जांच अधिकारी परियोजना निदेश के बार-बार निविदा से संबंधित अभिलेख मांगे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके लिए इन्हें प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया। जिसके कारण इन्हें निलंबित करते हुए विकास खंड ठेकमा से संबद्घ कर दिया गया है। उक्त मामले की जांच के लिए एडीओ पंचायत तहबरपु केे जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ कहा गया है। वह तीन सप्ताह में जांच कर आख्या अंतिम निर्णय लिए प्रस्तुत करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)