नेहा यादव ने बिहार पीसीएस में मारी बाजी, बनी एसडीओ
By -Youth India Times
Sunday, August 01, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के बिल्थरारोड नपं स्थित जीएमएएम इण्टर कालेज के लिपिक व सिसयण्ड कला गांव निवासी प्रमोद यादव की भतीजी नेहा यादव ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। नेहा के बारे में उनके बड़े पिता प्रमोद यादव ने बताया कि वह पढाई में शुरू से अव्वल छात्रा रही है। उसने हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा सनबीम विद्यालय वाराणसी से पास करने के पश्चात गलगोटिया नोयडा से बीटेक कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी। सन् 2017 में उसने कलकत्ता में पीडब्ल्यूडी में जेई की परीक्षा उत्तीर्ण किया व वर्तमान में वह इस पद पर कार्यरत है। नौकरी के बाद भी नेहा ने तैयारी नहीं छोड़ी तथा इस मर्तबा उसने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। नेहा के पिता अनिल यादव पटना में अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उसके चाचा सुनील यादव भी पटना दूरदर्शन में इंजीनियर हैं। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सीमा यादव व पिता के साथ परिजनों को दिया है। नेहा की इस सफलता पर उसके गांव में खुशी का माहौल है।