आजमगढ़: प्रधान के घर से चोरी की सरिया बरामद, प्रधान पति समेत चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, August 01, 2021
0
हाईवे निर्माण में प्रयुक्त 12 टन सरिया चोरी का मामला -एसके पाण्डेय आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बन रहे ओवरब्रिज के समीप रखी 12 टन सरिया की चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए निजामपुर गांव में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गांव के प्रधान सहित अन्य घरों से भारी मात्रा में चोरी की सरिया बरामद करते हुए प्रधान पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव से होकर गुजर रहे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेन्द्र शर्मा ने निर्माण कार्य स्थल से सामान चुराए जाने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई। प्रोजेक्ट मैनेजर का आरोप है कि ओवरब्रिज निर्माण स्थल के पास रखी 12 टन सरिया निजामपुर गांव के लोगों ने चुरा लिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शनिवार को निजामपुर गांव में तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान गांव की प्रधान समेत अन्य कई घरों से पुलिस ने लगभग 8 कुंटल सरिया बरामद किया। इस मामले में गांव के प्रधानपति ओमप्रकाश उर्फ फौजी पुत्र श्यामलाल, विपिन गौतम पुत्र अखिलेश राम, रामअजोर पुत्र बहाऊ राम एवं बृजलाल पुत्र राम अवध को गिरफ्तार किया गया है।