आजमगढ़: आफत बनकर बरसा पानी, गरीब का मकान जमींदोज

Youth India Times
By -
0

गृहस्थी का सामान मकान के मलबे में दबा, बाल-बाल बचे लोग
पीड़ित का आरोप- पीएम आवास के लिए भरा फार्म, पात्र होने के बावजूद काट दिया गया नाम
-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया में आफत बनी बरसात, कच्चा मकान हुआ जमींदोज। संयोग सही था कि कोई घायल नहीं हुआ। बता दें कि क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी जीवधन मौर्य का गांव में बना काफी पुराना मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गया। संयोग अच्छा रहा कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। चार दिन पहले हुई बरसात में जीवधन मौर्या का कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तथा गृहस्थी का काफी सामान कच्चे मकान के नीचे दब गया। परिवार के उमेश मौर्या ने बताया कि बारिश की वजह से चार दिन पहले मेरा कच्चा मकान गिर गया। आवास के लिए हमने कई बार फार्म डाला था मेरा नाम भी लिस्ट में आया था परंतु पता नहीं क्यों मेरा नाम लिस्ट से ही काट दिया गया। मेरी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि मैं घर बनवा सकूं। ऐसे में उम्मीद है कि शासन के लोग मदद करें जिससे मुझे आवास मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)