पुलिस ने तमंचाधारी युवक को असलहा सहित दबोचा -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट पर आमादा व्यक्ति महिला ग्रामप्रधान को धमकाने के लिए उनके आवास पर असलहा लेकर पहुंच गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचाधारी युवक को असलहा सहित दबोच लिया। बताते हैं कि शनिवार की रात बरदह थाना क्षेत्र के लीलाई गांव में मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के आने की आहट पाकर गांव की महिला प्रधान राधा देवी पत्नी जयप्रकाश राम के दरवाजे पर असलहा लेकर उन्हें धमका रहा युवक भागने लगा। यह देख पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया वीरेंद्र यादव पुत्र विजय प्रसाद यादव लिलाई गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।