रिपोर्ट— अशोक जायसवाल बलिया। उभांव थाना पुलिस ने गुरुवार को मझवलिया गांव से सटे डीएसपी हेड के निकट अवैध असलहा व कारतूस संग एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपी का अपराधिक इतिहास भी रहा है। नये पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के बलिया आगमन के साथ ही जनपद पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है बुधवार को जहां रसड़ा व एसओजी की टीम ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व में हुए एक लूट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की थी, वहीं गुरुवार को उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में पुलिस को उस समय एक सफलता हासिल हुई जब वह अपराध व अपराधियों पर अंकुश हेतु संदिग्धों व वाहनो की जांच-पड़ताल कर रही थी। उभांव पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव के निर्देशन में उ0नि0 राघवराम यादव के हमराह हे0का0 कन्हैया यादव, का0 धनंजय मांझी के साथ ग्राम मझवलिया स्थित हेड पम्प कैनाल की तरफ जा रहे थे कि वहां सुबह साढ़े 9 बजे एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस की पूछताछ में युवक की पहचान जय शंकर शुक्ला उर्फ डुलडुल पुत्र वीरेंद्र शुक्ला निवासी ईसारी सलेमपुर थाना नगरा के रूप में हुई। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पुलिस ने उक्त आरोपी के विरूद्ध मु0अ0सं0 120/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय बलिया रवाना कर दिया। आपराधिक इतिहास 1. मुकदमा अपराध संख्या 59/19 धारा 354,506 IPC थाना नगरा जनपद बलिया 2. मुकदमा अपराध संख्या 100/20 धारा 41,411,413 ,414 ,419, 420 467 ,468 ,471,120 B धारा IPC थाना नगरा जनपद बलिया 3. मुकदमा अपराध संख्या 120/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया