रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज कस्बे में स्थित व्यामशाला से मोबाइल चोरी करते समय सीसी कैमरे में कैद आरोपी युवक शुक्रवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिलरियागंज क्षेत्र के भगतपुर ग्राम निवासी अंबुज दुबे बीते 6 अगस्त की शाम स्थानीय कस्बा स्थित एक व्यायामशाला में व्यायाम करने गया था। उसने अपना मोबाइल फोन व्यामशाला में बने रिसेप्शन काउंटर के अंदर रखा था। इसी बीच मौका पाकर व्यामशाला में आए युवक ने उसके मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। उधर शाम करीब 8 बजे जब अंबुज व्यायाम करके घर जाने के लिए मोबाइल लेने रिसेप्शन काउंटर पर पहुंचा तो उसे मोबाइल चोरी की बात पता चली। पीड़ित युवक ने इस मामले में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यायामशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला और मोबाइल चोरी करते वक्त कैमरे में कैद युवक एक तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी को सूचना मिली कि मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी युवक क्षेत्र के जैगहां बाजार में मौजूद है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ चल रही है।