-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने किशोरवय लड़की को स्नान करते समय अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी बीते 31 जुलाई को घर के बाहर बने स्नान गृह में नहा रही थी। इसी दौरान दो युवकों ने मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी के बाद पीड़िता ने परिजनों के माध्यम से.शहर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को दिन में पुलिस ने जुनेदगंज चैराहे के पास इस मामले में आरोपी बसंता चैहान पुत्र हरिगेन को गिरफ्तार कर लिया।