सरायमीर क्षेत्र के खरेवां डगरे के पास हुआ हादसा रिपोर्ट- मोहम्मद तारिक आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित खरेवां गांव स्थित डगरे के समीप मंगलवार की दोपहर मऊ से दिल्ली जा रही आनंदविहार एक्सप्रेस से टक्कर लग जाने के कारण 19 वर्षीय मदरसा छात्र की मौत हो गई। सरायमीर क्षेत्र के खरेवां ग्राम निवासी अबुल वैश अपने गांव स्थित मोड़ पर रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। मंगलवार की दोपहर उनका 19 वर्षीय पुत्र मुस्तफा घर से भोजन की टिफिन लेकर पिता को देने के लिए दुकान पर गया था। बताते हैं कि टिफिन पहुंचाने के बाद वह कान में इयरफोन लगाकर मोबाइल से गाना सुनते हुए पैदल रेल पटरी के रास्ते अपने घर जा रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे मऊ से दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस उस रास्ते से गुजरी। कान में इयरफोन लगे होने के कारण वह आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन से धक्का लगने के बाद वह रेल पटरी के किनारे स्थित विद्युत खंभे से टकरा गया। इसकी जानकारी होने के बाद वहां पहुंचे लोग आनन-फानन घायल युवक को लेकर स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर पंचनामा के बाद शव उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।