ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को बनाया बंधक

Youth India Times
By -
0

भाजपा सांसदों और विधायकों को मौके पर बुलाने पर अड़े, जानिए क्या है मामला
गढ़वा। उत्तर प्रदेश के गढ़वा के कांडी प्रखंड के हेठार स्थित नारायणपुर गांव में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण नहीं होने से गुस्‍साए ग्रामीणों ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर रहे भाजपा नेताओं को बंधक बना लिया। आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय विधायक, सांसद के साथ ही डीसी और अन्य पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना था कि पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित होने साथ ही उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए नेताओं में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे के अलावा राजेंद्र पांडेय, वैद्यनाथ पांडेय और शशिरंजन दुबे शामिल थे।


ग्रामीणों ने बताया कि खरसोता-कसनप सड़क पर पुल क्षतिग्रस्त होने से जहां वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है वहीं पंडी और कान्हा नदी में बाढ़ आने पर पानी खेतों में घुस जाता है जिससे इलाके में धान की फसल नष्ट हो जाती है। भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं को स्थानीय विधायक तथा सांसद के समक्ष उठाएंगे। काफी समझाने-बुझाने पर करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को मुक्त कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)