दिलीप कुमार सिंह को नार्थ ईस्ट रेलवे का डीआरएम बनाये जाने से हर्ष
By -Youth India Times
Saturday, August 07, 20211 minute read
0
रिपोर्ट - अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के भृगुआश्रम निवासी दिलीप कुमार सिंह को नार्थ ईस्ट रेलवे का डीआरएम बनाये जाने से बलिया में खुशी की लहर है। वर्तमान में वह भारतीय रेलवे के लखनऊ स्थित डीआरडीओ में कार्यरत हैं। दिलीप कुमार सिंह भृगुआश्रम निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगन्नाथ सिंह के प्रपौत्र तथा राम सिंह के पुत्र हैं। उनकी छवि भारतीय रेलवे में एक ईमानदार अधिकारी के रूप में हैं। वह आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के पश्चात भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से रेलवे में शामिल हुए। अपने शानदार कार्य के लिए वह भारतीय रेलवे द्वारा अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके हैं। इनके बड़े भाई जहां बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत है, वहीं छोटे भाई दीपक कुमार सिंह बेसिक शिक्षा परिषद बलिया में अध्यापक हैं। दिलीप कुमार सिंह की इस उपलब्धि पर जनपद वासियों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।