मुबारकपुर क्षेत्र के अशरफपुर गांव की रहने वाली थी मृतका नकदी व जेवर लूटने के उद्देश्य से हत्या की आशंका -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाना एवं जीयनपुर कोतवाली की सीमा पर स्थित अशरफपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बुजुर्ग महिला का बोरे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर ग्राम निवासी 70 वर्षीय धनमत्ती देवी उर्फ धनिया पत्नी मंगरु सोनकर क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर बाजार से अपने गांव जाने वाले मोड़ पर सब्जी का कारोबार करती थी। रविवार की सुबह वह जीयनपुर सब्जीमंडी से सब्जी खरीद कर अपने घर लौटी। दोपहर में भोजन के बाद वह घर से दुकान के लिए निकली और फिर लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में निकले लेकिन सुराग न मिलने पर इसकी सूचना मुबारकपुर थाने को दी गई। सोमवार की दोपहर गांव से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे निकाली गई मिट्टी के चलते बने गड्ढे में उसका शव बोरे में बंद मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शरीर पर मौजूद जेवर गायब देख अनुमान लगाया गया कि जेवर लूटने के उद्देश्य से उसकी हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार मृतका के शरीर पर मौजूद जेवरों के साथ ही उसके पास रहे 24 हजार रुपए भी गायब हैं। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने मौके पर डाग स्क्वायड टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया लेकिन नतीजा नहीं निकला। पुलिस बाजार में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मृतका के दो पुत्र व पांच बेटियां सभी विवाहित बताए गए हैं।