आजमगढ़: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी

Youth India Times
By -
0

राज्यपाल को भेजा गया पांच सूत्रीय मांगपत्र
आजमगढ़। किसानों के गन्ना मूल्य बकाए के भुगतान को लेकर कांग्रेस पार्टी के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया गया। कांग्रेस जनों की मांगों में पेराई सत्र 2020-21 का संपूर्ण गन्ना मूल्य बकाये का अविलंब भुगतान, पेराई सत्र 2011-12 के ब्याज का 15 प्रतिशत की दर से भुगतान, मार्च 2019 में गन्ना आयुक्त के आदेशानुसार पेराई सत्र 2012-13 से 2014-15 तक के ब्याज का भुगतान, पेराई सत्र 2015-16 से 2020-21 तक के बकाये ब्याज 15 प्रतिशत की दर से भुगतान, गन्ने का न्यूनतम मूल्य 450 रुपए प्रति कुंटल किये जाने की मांग शामिल है। धरने में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का किसानों, नौजवानों, मजदूरों तथा छात्रों से कोई लेना देना नहीं है। उनका ध्यान भटका कर सिर्फ वोट लेना चाहती है। उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन का प्रमुख राज्य है। सरकार लगातार गन्ना किसानों की अनदेखी कर रही है। यदि सरकार किसानों की मांगें शीघ्र नहीं मानती तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर बेलाल अहमद, तेजबहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, अरविंद पांडेय, मुनू यादव, जावेद मंदे मुन्नू मौर्य, विशाल दुबे, शीला भारती, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शाहिद खान, अभिषेक यादव, मंतराज यादव, अजीज इमाम, ओमप्रकाश यादव, महीशचंद श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह राजपूत, रघुनाथ यादव, जगधारी राम, मुख्तार जे, चंद्रकांत मिश्रा, रामप्यारे यादव, शंभू शास्त्री, विकास गोंड, बरखू सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)