आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने किया कटान क्षेत्र का दौरा

Youth India Times
By -
0

अधिकारियों को दी हिदायत किसानों की जमीन कटान से बचाना ही होनी चाहिए प्राथमिकता
-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। समाजवादी पार्टी नेता व आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने गांगेपुर में हो रही कटान क्षेत्र का दौरा किया।
सपा नेता विजय यादव ने ग्रामीणों से कटान को लेकर अवगत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते हम किसानों की सैकड़ों बिगहा जमीन घाघरा में कट गई। किसान भूमिहीन हो गए। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने अधिशासी अभियंता दलिप कुमार से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लिया। हो रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि कार्यों को समय से पूरा करायें। किसानों की जमीन कटने से बचाएं यही प्राथमिकता होनी चाहिए। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने भरोसा दिलाया कि हम गागेपुर रिंग बांध को कटने नहीं देंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का स्वागत परसिया, लाटघाट, हाजीपुर, रौनापार आदि जगहों पर किया गया। इस दौरान रामाश्रय राय, रामायण यादव, जगदीश यादव राम शरण राजेश यादव राम दरस पटेल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)