आजमगढ़: कार्यों की प्रगति खराब कमिश्नर सख्त, परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 28 अगस्त। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार की देर शाम अपने कार्यालय के सभागार में मंडल के जिलों में 50 लाख उससे अधिक, 50 करोड़ की लागत की निमार्णाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। पैकफेड एवं एनएच-233 के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति काफी खराब मिली। नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिए। एनएच-233 (लुंबिनी-वाराणसी मार्ग) की प्रगति एवं गुणवत्ता अत्यंत खराब मिलने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए संबंधित पीडी को जिम्मेदार मानते हुए उनके जोनल मैनेजर को तत्काल अवगत कराने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि धनराशि उपलब्ध होने बावजूद प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के स्तर से कई थानों में बैरकों का निर्माण कार्य बाधित है। मुख्य अभियंता निर्देशित किया कि इसकी जांच करें और संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार पैकफेड द्वारा तीनों जिलों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में विगत कई माह से कोई प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा को निर्देश दिया कि टीएसी के साथ पैकफेड के सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति और गुणवत्ता की जांच करें। यदि कार्य मानक और गुणवत्ता के विपरीत पाया जाता है या निर्माण कार्य विलंबित पाया जाता है तो उसके लिए संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या उपलब्ध कराएं और शासन को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। सेतु निगम के तीन कार्यों की प्रगति भी संजोषजनक नहीं मिली। परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को कारण स्पष्ट करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एनएच-233, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गोरखपुर-वाराणसी लिक मार्ग सहित अन्य सड़कों और सेतु निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई। उप निदेशक अर्थ एवं संख्या तौकीर हुसैन, मुख्य अभियंता पीडल्यूडी एके मणि, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल अनूप कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी लालजी यादव, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी बलिया सीपी गुप्ता, मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)