आजमगढ़: कार्यों की प्रगति खराब कमिश्नर सख्त, परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण
By -
Saturday, August 28, 2021
0
आजमगढ़, 28 अगस्त। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार की देर शाम अपने कार्यालय के सभागार में मंडल के जिलों में 50 लाख उससे अधिक, 50 करोड़ की लागत की निमार्णाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। पैकफेड एवं एनएच-233 के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति काफी खराब मिली। नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिए। एनएच-233 (लुंबिनी-वाराणसी मार्ग) की प्रगति एवं गुणवत्ता अत्यंत खराब मिलने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए संबंधित पीडी को जिम्मेदार मानते हुए उनके जोनल मैनेजर को तत्काल अवगत कराने का निर्देश दिया।
Tags: