आजमगढ़: अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, August 26, 2021
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा युवती की अश्लील वीडियो बना लिया गया। युवक उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने लगा। युवती द्वारा उक्त युवक के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी गयी। फूलपुर कोतवाली द्वारा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आज सुबह करीब 10 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी रत्नेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मामले में नामजद अभियुक्त लल्लूगंज बाजार मंे उपस्थित है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वगीय राम मूरत निवासी वैसाडीह को गिरफ्तार कर लिया।