आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत, दूधमुहां पुत्र घायल
By -Youth India Times
Wednesday, August 11, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत हरैया गांव के समीप बुधवार की शाम हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके गोद में रहा दूधमुंहां पुत्र घायल हो गया। रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा ग्राम निवासी व जीयनपुर स्टेट बैंक आफ इंडिया में कर्मचारी मोहम्मद अजमल की पत्नी परवीन सुल्ताना (35) बुधवार की शाम अपने देवर मोहम्मद अख्तर के साथ 3 वर्षीय पुत्र युसूफ को गोद में लेकर बाइक से किसी कार्यवश घर से जीयनपुर बाजार आ रही थी। शाम करीब 4.30 बजे रास्ते में हरैया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक में टक्कर लगी और पीछे बैठी महिला पुत्र के साथ सड़क पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी गोद में रहा दूधमुहां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पर चालक मौके से वाहन सहित भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।