-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मलहपुरवा ढाले के पास एक शराब कारोबारी को पकड़ा। उसके कब्जे से पुलिस ने 20 लीटर मिलावटी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त 750 ग्राम घातक रसायन बरामद किया है। पकड़ा गया कारोबारी इंद्रजीत यादव पुत्र स्व. कांता यादव क्षेत्र के देवारा तुर्क चारा गांव का निवासी बताया गया है।