-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अहरौला कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में घायल एक युवक की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अहरौला कस्बा स्थित बिहारी गली निवासी चंदेलाल जायसवाल का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर बाईपास मार्ग की ओर जा रहा था। देर शाम करीब 7.30 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक उसकी बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना में प्रियांशु के सिर में गंभीर चोटें आई। आनन-फानन लोग उसे ईलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।