सीएम योगी का विशेष अधिकारी गिरफ्तार!
By -
Thursday, August 19, 2021
0
लखनऊ। हेलो... मैं माननीय मुख्यमंत्रीजी का विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक बोल रहा हूं...। यह काम कर दीजिएगा। यह कॉल 13 जुलाई की शाम 5.36 बजे सीयूजी सीरीज के नंबर (9454419789) से पीडब्ल्यूडी के सचिव समीर वर्मा के नंबर (8601888888) पर कॉल की गई। कॉलर एक जालसाज था। उसने ठेकेदार के काम के लिए दबाव बनाया। जब इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक को हुई तो उन्होंने एसीपी क्राइम ब्रांच को दी। इस मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को एक आरोपी को दबोच लिया गया है। आरोपी की पहचान सीतापुर के उमरी शादीपुर निवासी कुंवर नीरज चौधरी के रूप में हुई।
Tags: