जेनरिक दवाईयों के थोक विक्रेता मनीष यादव के फार्मा सेंटर का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

युवाओं को रोजगार करने व कुटीर उद्योग लगाने के लिए बैंको द्वारा दिये जाने वाले लोन में घूस पर की जायेगी सख्त कार्रवाई-हरि नारायण राजभर
रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। पूर्व मंत्री व सांसद तथा लघु उद्योग के प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण राजभर ने कहा कि युवाओं को रोजगार करने व कुटीर उद्योग लगाने के लिए बैंको द्वारा दिये जाने वाले लोन में घूस लेने की शिकायत मिल रही है। जिसकी जांच कर सरकार द्वारा सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त उद्गार पूर्व मंत्री व सांसद सोमवार को बिल्थरारोड तहसील स्थित यादव नगर में जेनरिक दवाईयों के थोक विक्रेता मनीष यादव के फार्मा सेंटर का उद्घाटन करने के अवसर पर व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कम रेट में दवाईया उपलब्ध कराकर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए मनीष यादव यह शुभ कार्य किया जा रहा है। इनकी मंशा लाभ कमाने की जगह गरीब लोगों की सेवा करना है। फार्मा सेन्टर के संचालक श्री यादव ने कहा कि जेनरिक दवाईयों के माध्यम से हम गरीब लोगों को इलाज में मदद करेंगे। कहा कि लोगो मे जेनरिक दवाईयों को लेकर भ्रम फैलाया हुआ है कि पेटेंट दवाइया जल्दी ठीक करती है और जेनरिक देर से मरीज को लाभ पहुचाती है। कहा कि 
वह गरीब लोगों को सस्ते दाम पर दवा उपलब्ध कराकर उनके भ्रम को दूर करना ही उनका लक्ष्य है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव रक्षक, प्रधान महेश यादव, घनश्याम गुप्ता, जयशिव यादव, गुड्डू, सुरेश, अभिमन्यु यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025