आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद स्तंभ पर की गई पुष्पांजलि

Youth India Times
By -
0

उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव ने किया झंडा रोहण

Report- Ashok jaiswal
बलिया: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिल्थरारोड तहसील के डीएवी इंटर कॉलेज व अखोप स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। एसडीएम सर्वेश यादव ने जहां डीएवी इंटर कॉलेज स्थित शहीद स्तंभ पर ध्वजारोहण किया वहीं अखोप स्थित शहीद स्तम्भ पर समाजिक कार्यकर्ता शाहिद भाई की अगुवाई में ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर सेनानियों को याद किया। 

डीएवी इंटर कालेज में एसडीएम ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने व सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर, प्रधानाचार्य बनारसी यादव, रमेश कुमार, ब्रज भूषण सिंह, अमर नाथ मौर्य आदि उपस्थित थे। उधर अखोप स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में शाहिद भाई के अलावा ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विनय सिंह, अंगद गुप्ता, योगेश ठाकुर, गुड्डू राजभर आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)