आज़मगढ़: 'राहुल कामर्स क्लासेस' ने कायम रखी अपनी शैक्षिक गुणवत्ता
By -Youth India Times
Monday, August 02, 20211 minute read
0
संस्थान के चार छात्रों ने 90% से उपर अंक हासिल कर नाम रोशन किया लेखाशास्त्र में अविनाश बरनवाल ने 97 % अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान अर्जित किया आज़मगढ़: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज़मगढ़ जिले के प्रतिष्ठित कामर्स कोचिंग संस्थान 'राहुल कामर्स क्लासेस' ने अपनी शैक्षिक गुणवत्ता को कायम रखते हुए सर्वोच्च अंकों का परीक्षा परिणाम दिया। संस्थान के प्रबंधक एवं जिले के मशहूर एकाउंटेंसी शिक्षक राहुल सिंह ने बताया की संस्थान के चार छात्रों ने 90% से उपर अंक हासिल कर संस्थान एवं जिले का नाम रोशन किया। संस्था के छात्र अविनाश बरनवाल ने 95% हासिल कर भविष्य में सीए बन समाज सेवा करने का निर्णय लिया। वहीं मानसी सिंह ने 93 % अंक हासिल कर सीए बनने का लक्षय निर्धारित किया। मृणाल बरनवाल ने 93% एवं अनिल यादव ने 90% अंक हासिल कर चार्टड अकाउंटेंट बनने का लक्ष्य तय किया है । वहीं संस्थान के अविनाश बरनवाल ने लेखाशास्त्र में 97 % अंक हासिल कर जिले में लेखाशस्त्र (accountacy) विषय में जिले में अबतक का सर्वोच स्थाना प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। सभी छात्रों ने अपने गुरु राहुल सिंह जो की बहीखाता ऐवं लेखाशास्त्र के जिले के ख्यातिलब्ध शिक्षक हैं उनका एवं अपने माता पिता का हार्दिक धन्यवाद दिया।