उपजा की बैठक में पत्रकारों पर चौतरफा हो रहे हमले पर व्यक्त की गई चिंता रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की एक बैठक सोमवार को बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के डाकबंगला मार्ग स्थित सूर्या पैलेस पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन द्वारा वर्तमान समय में पत्रकारों पर चौतरफा हमले पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में पत्रकारों के आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट रहने का आह्वान किया गया। बैठक में पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी गई। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया। कोविड-19 को देखते हुए आगे के कार्यक्रम तय करते समय सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिले के पदाधिकारी अशोक कुमार जायसवाल व ए समद के अलावा नफीस अहमद उर्फ खालिद, शम्स परवेज, डॉक्टर शमीम, नदीम अहमद आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्त व संचालन महामंत्री अरविन्द यादव ने किया।