मार्टीनगंज में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का किया गया सम्मान भाजपा की नीतियों से प्रदेश हुआ बदहाल-आदिल शेख आजमगढ़। बुधवार को मार्टिनगंज बाजार में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने आयोजित जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के सम्मान समारोह के दौरान कई दलों को छोड़कर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी से आम जनता, छात्र, किसान परेशान हैं। समाज में अराजकता फैलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है जब से इनकी सरकार बनी तब से आज तक इन की दमनकारी नीतियों से आम जनता परेशान है। पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी। भाजपा की नीतियों के कारण आज प्रदेश बदहाली के दौर से गुजर रहा है । सपा सरकार में इस इलाके में जितने भी जनता के हित में कार्य किए गए थे या तो वह बंद कर दिए गए या उनका कार्य रुकवा दिया गया, जिससे इस क्षेत्र की ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता इस सरकार से गुस्से में है और वक्त आने पर जवाब देने के लिए तैयार है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विजय प्रताप सिंह, कुंदन सिंह अपने समर्थकों समेत भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए वहीं सूरत, सूरज, प्रहलाद, उमेश राजभर, उमेश सिंह, रोहित मोदनवाल, प्रमोद राजभर, टी के राजभर, गुड्डू शर्मा, सफरी बेनवंशी, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वकील बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, रामसकल यादव महाप्रधान, रामचेत यादव , शिव मोहन यादव, सर्वेश जयसवाल, महेंद्र यादव, तेज बहादुर यादव, आफताब अहमद, , ब्लॉक अध्यक्ष मार्टिनगंज रजनीकांत यादव, उमेश सिंह , सुभाष यादव, रामू राजभर, काका राजभर, आशा राजभर, विश्वनाथ राजभर, दिलीप यादव, गौरी शंकर यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय चैहान ने किया