मऊ: सीएम योगी को लेकर शिक्षक ने व्हॉट्सएप ग्रुप में डाला वीडियो, निलंबित

Youth India Times
By -
0

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शासकीय स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने अपने ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर वीडियो पोस्ट कर दिया। इसको संज्ञान में लेकर बीआरसी ने बीएसए को रिपोर्ट प्रेषित कर दी। जिस पर बीएसएस ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उसे दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया गया।

दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के रेवरीनरहरपुर कंपोजिट स्कूल में तैनात शिक्षक रामाश्रय यादव द्वारा एक बीआरसी दोहरीघाट के ऑफिशियल वाटएपग्रुप पर चार मिनट दो सेकेंड का वीडियो अपलोड कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी शेषबहादुर द्वारा संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर बीएसए को भेजा गया।
जिस पर बीएसए संतोष सिंह ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उसे रेवलीनरहरपुर कंपोजिट स्कूल से हटाते हुए दोहरीघाट ब्लॉक के जमीन कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में अटैच कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)