आजमगढ़ : प्रेमी की डांट से क्षुब्ध प्रेमिका ने खाया जहर दी जान
By -Youth India Times
Monday, August 30, 2021
0
मृतका की मां ने प्रेमी व उसके दो भाई तथा मां के विरुद्ध थाना में दी तहरीर आजमगढ़। आजमगढ़ के एक गांव में प्रेमी की डांट से नाराज होकर 19 वर्षीया प्रेमिका ने संदिग्धवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीया युवती गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। तीन महीने पूर्व युवक रोजी रोजगार की तलाश में वह बाहर चला गया। फोन पर प्रेमी प्रेमिका में बात हुई। किसी बात को लेकर प्रेमी से प्रेमिका को फटकार लगा दी। परिजनो ने बताया कि डांट से नाराज होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने प्रेमी व उसके दो भाई तथा मां के विरुद्ध थाना में तहरीर दी है। कप्तानगंज थाना प्रभारी देवनान्द ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका तीन भाई तीन बहन में दूसरे स्थान पर थी। घटना के बाद से परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।