प्रेमिका ने नहीं खोला दरवाजा तो लगाई सातवीं मंजिल से छलांग
By -Youth India Times
Tuesday, August 24, 20211 minute read
0
गाजियाबाद। महिला मित्र ने प्रेमी से मिलने से इंकार कर दिया तो उसने सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। नीचे गिरने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सोसाइटी के गार्ड मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम फोन कर इसकी जानकारी दी। करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मृतक की महिला मित्र से भी पूछताछ कर रही है। उसको थाने ले जाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। घटना राजनगर की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी की है। जहां पर सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक युवक गुरुग्राम का रहने वाला था और सोसायटी में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए आया था। महिला मित्र ने उससे मिलने से इंकार कर दिया जिसके बाद युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवक ने छलांग लगाने से पहले इसकी जानकारी महिला मित्र को फोन पर दी थी। जिसके बाद भी महिला मित्र ने उससे मिलने के लिए दरवाजा नहीं खोला तो उसने कूदकर जान दे दी।