लखनऊ। उप्र सरकार ने पांच आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार देर रात गाजियाबाद व मुरादाबाद के एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इससे पूर्व दिन में दो आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। राज्यपाल के परिसहाय को बदला गया है। वहीं, होमगार्ड के नवनियुक्त चार जिला कमांडेंट को तैनाती दी गई है। इन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला ने सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। चर्चा है कि इसी मामले में अमित पाठक पर गाज गिरी है। वह इससे पूर्व वाराणसी के एसएसपी थे और पीड़िता ने उन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्हें गाजियाबाद एसएसपी के पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है।