भाजपा नेता ने बिजली विभाग के अधिकारी को कहा सस्पेंड होना है क्या
By -Youth India Times
Tuesday, August 31, 2021
0
दर्शन करने पहुंचे थे भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कट गई बिजली, धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। वह फोन पर विभागीय अधिकारी को 'सस्पेंड होना है क्या' कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसी घटना को किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन-पूजन किया।साथ ही परिक्रमा कर पक्का घाट पहुंचकर गंगा के दर्शन किए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस जब विंध्याचल में थे। उसी समय लाइट चली गई। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने फोन पर कहा कि आप सस्पेंड होना चाहते हो क्या? जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।