आजमगढ़ : हत्या प्रयास का आरोपी लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, August 08, 20211 minute read
0
रिपोर्ट - वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के छतवारा बाजार में विपक्षी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को शनिवार की सुबह घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाना क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ छतवारा ग्राम निवासी बृजराज शर्मा पुत्र स्व. साहबजीत शर्मा के ऊपर शनिवार को दिन में पुरानी अदावत के कारण स्थानीय निवासी अतीक अहमद पुत्र शफीक ने लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। जानलेवा हमले में बृजराज शर्मा बाल-बाल बच गए। घटना के बाबत उन्होंने सिधारी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अतीक अहमद छतवारा बाजार में स्थित एक कबाड़ की दुकान के समीप लाइसेंसी बंदूक के साथ मौजूद है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस देख वहां मौजूद अतीक अहमद भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 बोर की लाइसेंसी एकनाली बंदूक व 19 जिंदा कारतूस बरामद किया है।