थानेदार ने मजदूर को पिलाई पेशाब, एसपी ने किया लाइन हाजिर
By -
Thursday, August 19, 2021
0
ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के जरावली गांव में मजदूरी के पैसे मांगने गए दो ग्रामीणों की प्रधानपति समेत छह लोगों ने मारपीट कर दी। जब पीड़ित परिजनों के साथ शिकायत करने थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष बार ने मारपीट कर उन्हें पेशाब पिला दिया यह आरोप पीड़ित की पत्नी ने लगाया है। मजदूर की पत्नी ने थानाध्यक्ष बार पर अश्लील हरकतें करने और चार साल के बेटे के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर एसपी ने एसओ बार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ सीटी को सौंपी है। साथ ही प्रधानपति समेत छह लोगों के खिलाफ एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags: