आजमगढ़: पाक्सो एक्ट में वांछित तीन आरोपी धराए

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कप्तानगंज एवं जहानागंज थाने की पुलिस ने सोमवार को पाक्सो एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में विगत एक जुलाई को नाबालिग लड़की के भगा ले जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने सोमवार की सुबह उक्त मामले में वांछित स्थानीय अमिलाई ग्राम निवासी अखिलेश पुत्र अमरजीत यादव तथा गौरा ग्राम निवासी विवेक उर्फ सिंटू पुत्र अच्छेलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बीते 4 जुलाई को 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार की दोपहर पुलिस ने क्षेत्र के महुआं चट्टी के पास इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया रितेश उर्फ गब्बू पुत्र बिरजू राजभर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के उन्नूपीर का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)