आजमगढ़: बालिका संवर्ग में मंशा व बालक संवर्ग में विलीन सैनी प्रथम

Youth India Times
By -
0

अमर शहीद राकेश शर्मा विशाल दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व सांसद रमाकान्त यादव द्वारा किया गया पुरस्कृत
आजमगढ़, 10 अगस्त। अमर शहीद राकेश शर्मा विशाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मुबारकपुर क्षेत्र के टुनटुन मोड़ पर आयोजित जिसमें मुख्य अतिथि के रुप सपा नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण कर किया।
अमर शहीद राकेश शर्मा विशाल दौड़ प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिता आठ सौ मीटर में बालक वर्ग विलीब सैनी मऊ प्रथम स्थान पाकर प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कराई, वहीं आजमगढ़ के विशाल यादव दूसरे स्थान पर रहकर सन्तोष करना पड़ा। इसी प्रकार चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आजमगढ़ अविनाश यादव प्रथम स्थान पर रहे तो वहीं मऊ के आशीष पाल को दूसरे स्थान पर ही सन्तोष करना पड़ा। इसी प्रकार बालिका संवर्ग एक हजार मीटर के दौड़ में जनपद मऊ के प्रथम स्थान पर मंशा चैहान तथा दूसरे स्थान पर आजमगढ़ के रंजना चौहान रही। आठ सौ मीटर मे आंचल राजभर प्रथम पाई तो दूसरे स्थान पर प्रतिमा यादव रही। प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पाने वाले धावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर अजय सिंह, मिर्जा वेग उर्फ गुड्डू, पूर्व प्रधान संजीवन सिंह, अमरपाल सिंह, नन्दलाल यादव, श्रीराम यादव, कार्यक्रम के आयोजक शशिकांत चौहान, आशीष सिंह, अनिल शर्मा व व्यवस्थापक अमित पाण्डेय, रामराज यादव, अनिल यादव, रवि सोनकर का नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)