-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के टिकुरिया तिराहे के समीप स्मैक बेच रहे कारोबारी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से 65 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। अहरौला थाना अंतर्गत माहुल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजयप्रकाश मौर्य को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र के टिकुरिया तिराहे पर स्मैक की बिक्री की जा रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक ने सोमवार की सुबह बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वहां स्मैक बेच रहे कारोबारी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से (10 ग्राम 330 मिलीग्राम वजन के) 65 पुड़िया स्मैक बरामद किए गए। गिरफ्तार किया गया दिवाकर भारती पुत्र पतिराम फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर जोखू गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।