आजमगढ़ : दोस्त संग नहाने गया छात्र डूबा, तलाश जारी
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास तमासा नदी में गुरुवार की शाम साथी के साथ नहाने गया इंटर का छात्र नदी में पुल से छलांग लगाया। इसके बाद वह पानी में लापता हो गया। सूचना मिलने पर शुक्रवार को पीएसी के बाढ़ राहत दल ने नदी में तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 19 वर्षीय संदीप पुत्र विद्यासागर इंटर का छात्र है। वह गुरुवार की शाम गांव के एक साथी के साथ नदी में नहाने के लिए घर से निकला। दोनो साइकिल से तमसा नदी के दौलतपुर पुल के पास पहुंचे। संदीप कपड़ा उतार कर पुल से नदी में छलांग लगा दिया। नदी की तेज धारा में वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद उसका साथी शोर मचाने लगा। गांव के लोग जुट गए नदी में संदीप की तलाश करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। गोताखोर को बुला कर लोगों ने तलाश की। कुछ पता नहीं चला अंधेरा होने पर तलाश का काम रोक दिया गया। शुक्रवार की सुबह 20वीं वाहिनी की पीएसी के साथ बाढ राहत दल तमसा ने नदी में तलाश शुरू की। दोपहर तक छात्र का कुछ पता नहीं चला, तलाश जारी है।