रसड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत निब्बू चट्टी के पास हुई लूट का थाना रसड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण

Youth India Times
By -
0


Report-ashok jaiswal

 चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूट के 5,82,500 रुपये तथा अवैध असलहे सहित घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल भी बरामद

बलिया। जनपद के रसड़ा थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने रसड़ा कोतवाली के निब्बू चट्टी के समीप हिटाची एटीएम के फ्रैंचाइजी संचालक से पिछले 26 जुलाई को हुई लूट की घटना का बुधवार को सफल अनावरण करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट के 5,82,500( पांच लाख बयासी हजार पांच सौ) रुपये व घटना में प्रयुक्त 02 अपाची मोटर साइकिलों सहित 04 अदद मोबाइल व अवैध तमंचा, करातूस, रिवाल्वर व चाकू भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस की इस सफलता की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की है। 
बता दें कि आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर पाली चट्टी पर हिटाची एटीएम का फ्रैंचाइजी का संचालन करता है वह पिछले 26 जुलाई को समय करीब 2 बजे अपनी मोटर साइकिल से एक्सीस बैंक रसड़ा से 8,13,900/- (आठ लाख तेरह हजार नौ सौ) रुपये निकाला जिसमे से वह 15,000 रुपये अपने खाते मे जमा कर शेष 7,98,900 रुपये वह अपने पिट्ठू बैग मे रख 3.45 बजे अपने दुकान के लिये रवाना हुआ। 4 बजे जब वह निब्बू चट्टी से लगभग 500 मीटर आगे पहुंचा था कि तीन अज्ञात मोटरसाईकिल सवार लुटेरों ने उसके रुपये लूट कर फरार हो गए। उक्त संचालन द्वारा इस लूट के संबन्ध में थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 213/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासा के लिए प्र0नि0 रसड़ा व एओजी टीम का गठन किया गया था । 



पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को सुबह लगभग 4:10 बजे सिधागर घाट टेढी पुलिया के पास से घटना के आरोपी रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद, अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह व प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 5,82,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त 2 अपाची बाइक सहित 4 मोबाइल व अवैध तमंचा, कारतूस, रिवाल्वर व चाकू तथा वादी का आधार कार्ड बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में वह एटीएम का फ्रैंचाइजी चलाता था । पैसे की कमी के कारण फ्रैंचाइजी बन्द हो गयी , अपनी फ्रैंचाइजी को पुनः चालू करने के लिए वह अपने साथियों रवि भारद्वाज, नीरज सिंह व प्रिन्स सिंह के साथ मिलकर दूसरे फ्रैंचाइजी मालिक आफताब अहमद को लूटने की योजना बनाया तथा उसमें कामयाब रहा। आरोपी नीरज ने बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा जनपद गाजीपुर, बलिया में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं तीसरे आरोपी रवि ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा भी बलिया में अपराधिक कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने बताया है कि चारो आरोपियों ने बताया कि उक्त लूट की घटना उनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त तिथि पर अंजाम दिया गया। 
पकड़े गए आरोपियों का वितरण 
1. रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम निवासी कुरेम थाना रसडा जनपद बलिया 
3. नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी सरदासपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
4. प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी मुण्डेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया 
अभियोग-*
1.
मु0अ0सं0-213/2021 धारा 392 भादवि थाना रसड़ा, बलिया । बढ़ोत्तरी धारा – 411/34 भादवि)*
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0- 233/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (बनाम रवि उर्फ तेजा)
2. मु0अ0स0- 234/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (बनाम नीरज सिंह)
3. मु0अ0स0- 235/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (अंकित हरिजन)
4. मु0अ0स0- 236/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । (प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह)
नीरज सिंह का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 366/17 धारा 392 भादवि थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर 
2. मु0अ0सं0- 1061/17 धारा 147,148,452,336,504,506,323 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
3. मु0अ0सं0- 20/18 धारा 379,411,419,420 भादवि थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
4. मु0अ0स0- 185/19 धारा 41,413,414,419,420,423 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
5. मु0अ0सं0- 120/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।
6. मु0अ0सं0- 213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
7. मु0अ0स0- 234/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया ।
प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-144/21 धारा 323,352,506 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
2. मु0अ0सं0-213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
3. मु0अ0सं0- 162/21 धारा 504/506 भादवि थाना रसडा बलिया ।
4. मु0अ0स0- 236/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया। 
रवि उर्फ तेजा का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-139/20 धारा 143,145,148,149,307,308,336,352,323,504,506,333,353,427,188,269,341 भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनिमय व 7 CLA ACT व 2/3 संपत्ति क्षति नि0अधि0 थाना रसड़ा बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 162/21 धारा 363,366 भादवि थाना रसड़ा बलिया । 
3. मु0अ0सं0- 213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
4. मु0अ0स0- 233/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया
अंकित का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-213/21 धारा 392,411,34 भादवि थाना रसड़ा बलिया ।
2. मु0अ0स0- 235/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा, 
उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी व उ0नि0 राम सजन नागर एसओजी टीम बलिया, उ0नि0 अखिलेश कुमार मौर्य प्र0चौ0 उत्तरी थाना रसड़ा, उ0नि0 राजकपूर सिंह प्र0चौ0 दक्षिणी थाना रसड़ा, उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह व सुशील कुमार, हे0का0 अनूप सिंह व अतुल सिंह व वेद प्रकाश दुबे एसओजी टीम बलिया, हे0का0 शशिप्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया, का0 राकेश यादव व विजय राय, का0चा0 अनिल पटेल एसओजी टीम बलिया, का0 रोहित यादव, मनोज पाल व धर्मेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम बलिया, का0 उमेश कुमार, चन्द्रभान सिंह व उमेश कुमार यादव थाना रसड़ा बलिया

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)