आजमगढ़: लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, August 12, 2021
0
हत्यारोपी के कब्जे से मृतका के जेवर भी बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बीते 2 अगस्त को बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके शरीर पर मौजूद जेवर लूटने वाले एक आरोपी को बुधवार की शाम धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मृतका के जेवर भी बरामद किया है। गौरतलब है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देह बनकट गांव की निवासी तथा क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर बाजार के पास सब्जी का व्यापार करने वाली 75 वर्षीय धानमती पत्नी स्वर्गीय मंगरु सोनकर की हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने की गरज से मृतका के शरीर पर मौजूद जेवर निकालने के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर घटनास्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिया था मामले की विवेचना में जुटी पुलिस मैं शक के आधार पर मृतका की दुकान के सामने सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने वाली विधवा महिला आशा देवी निवासी ग्राम बगहीडांड़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान घटना का राज खुला। गिरफ्तार महिला ने कबूल किया कि उसके प्यार में बाधक बनी बुजुर्ग महिला की हत्या उसने अपने दो अंतरंग मित्रों की मदद से कराया था। पुलिस घटना के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में लगी थी बुधवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार के समीप वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मृतका के चांदी निर्मित जेवर भी बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया मिजान उर्फ पाढ़ू पुत्र इमरान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव का निवासी बताया गया है।