आजमगढ़: करंट की चपेट में आने से लाइन मैन की हुई मौत
By -Youth India Times
Saturday, August 14, 2021
0
ट्रांसफामर बदलते समय ही सप्लाई चालू करने से हुई घटना मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कई थानों की फोर्स तैनात आजमगढ़। अहरौला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वालेपट्टी गांव में जले ट्रांसफार्मर को बदलने के दौरान अचानक सप्लाई चालू हो जाने से संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। एसडीएम बूढ़नपुर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज के धरौली गांव निवासी प्रमोद कुमार(24) पुत्र रामआधार बिजली विभाग में बतौर संविदा लाइनमैन तैनात था। अहरौला के गोपालगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर उसकी तैनाती थी। वालेपट्टी गांव में लगा ट्रांसफामर जल जाने से सप्लाई बंद थी। शनिवार की सुबह नया ट्रांसफार्मर पहुंचा तो संविदा लाइनमैन प्रमोद मौके पर पहुंच कर उसे लगाने की कवायद में जुट गया। इस दौरान मेन लाइन शटडाउन ली गई थी। काम के दौरान ही विभागीय लापरवाही से सप्लाई चालू हो गई और करंट की चपेट में आकर प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं विभागीय लोग मौके से फरार हो गए थे। परिजन व ग्रामीण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। लाइन चालू करने वाले पर कार्रवाई व पांच लाख मुआवजा की परिजन मांग कर रहे थे। सूचना पर एसडीएम बूढ़नपुर मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कवायद में जुटे रहे। ग्रामीण व परिजन बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। वहीं कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी।